Santram Banjara Full Biography - Kishor Kumar Of West UP - West UP Wale

Western Uttar Pardesh Culture , West UP Songs , West UP Movies , Ghaziabad , Baghpat , Baraut , Shamli , Saharanpur , Muzaffarnagar , Bijnor , Meerut , Hapur , Bulandshahar , Aligarh , Agra , Mathura , Western Uttar Pardesh , Barautwala , West UP Celebrities , West UP Language

Friday, 17 January 2020

Santram Banjara Full Biography - Kishor Kumar Of West UP

Santram Banjara Kishor Kumar Of West UP


Santram Banjara Biography
Santram Banjara Biography


Santram Banjara Introduction


Santram Banjara जी का जन्म 13 अगस्त 1971 को उत्तर प्रदेश बागपत के अह्मदशाहपुर पदडा गाँव में हुआ था , और उन को बचपन से ही गाने लिखने और गाने का शोक था । Santram Banjara जी Singer के साथ साथ Actor और Director भी हैं । और इतना ही नहीं इन को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सह संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भी बनाया गया है ।

Starting of Carrier


Santram Banjara जी ने अपने कैरियर की शुरुआत 1993 में  करी थी जिसमें वो अपने समाज के ही किस्से जैसे रंडवो की रामलीला , घोल्लु का गौना , घोल्लु का ब्याह , बहु ले गयी छोरो ने , बहुओं का राज है इस तरह के नाटको की Audio CD Record कर के बेचते थे । फिर धीरे धीरे वो Video CD बना कर भी बेचने लगे थे । और इन्होंने कई फिल्म भी बनायीं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग हर कलाकार के साथ काम कर चुके हैं जैसे जनेश्वर त्यागी ( ताऊ बेहरा ) , कृष्णपाल हकला , जगेश्वर धामा , मुन्ना बाज सिहानी , कमल शर्मा , पुष्पा गुसांई , उत्तर कुमार ।


Dhakad Chora Movie


Santram Banjara जी ने उत्तर कुमार की सुपरहिट फिल्म धाकड छोरा में उन के बड़े भाई का किरदार निभाया था और उस फिल्म के लगभग सारे गाने भी गए थे । Santram Banjara जी ने उत्तर कुमार के साथ एक और फिल्म "म्हारा गाँव , म्हारा देश" में भी काम किया था मगर वह फिल्म ज्यादा नहीं चल पायी थी ।

Santram Banjara Songs & Albums


Santram Banjara जी ने T-Series कंपनी के लिए भी कई Album बनायीं है । जिसमे माता के भजन ( चुन्नी हम लाल लाये अम्बे माँ तेरे लिए , गंगा भजन )  , भोले बाबा के गाने ( बम बम करते जाना , बाला बजरंग बाला , बाबा चल हरियाणे में ) और देहाती किस्से ( म्हारी UP महान ) , भी शामिल है ।

Santram Banjara Movies


Santram Banjara जी ने अपनी भी बोहत सी देहाती फिल्मे बनाई हैं जैसे - टकराव , धाकड दंगल , बहु का बंटवारा , खोटा सिक्का , दहेज़ में बन्दूक , बवंडर , घर की इज्जत , सासु रेल में बहु जेल मैं , दूधिया हरामी , छिछोरा जमाई , देवर भाभी , और भी बोहत सी फिल्मे Santram Banjara जी बना चुके हैं ।

Santram Banjara जी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरयाणवी इंडस्ट्री में जी तोड़ मेहनत करने के बाद bollywood में भी अपनी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए एक  एक बॉलीवुड फिल्म भी बनाई थी ( लेके इश्क़ में रिस्क सनम ) मगर ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पायी ।

Santram Banjara And BJP


Santram Banjara ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर भी बोहत से गाने बनाए हैं , ( BJP का बब्बर शेर , PM मोदी का पैगाम , योगी जी का धमाका ) जो की आज भी प्रधानमंत्री मोदी जी की रैलियों में चलते हैं ।

Santram Banjara Family


Santram Banjara जी का 1 लड़का ( Sumit Banjara ) और 1 लड़की ( Chanchal Banjara ) है  , और ये दोनों भी इन ही की तरह Singer और Actor हैं ।


कृष्णपाल हकला के बारे में विस्तार से जानें ।

3 comments:

  1. Dir please mujhe apki ek film chahiye wo net pr nhi mil rhi hai RANDBO KI RAMLILA please sir batana jroor kaise usko parapt kar sakte hai hum

    ReplyDelete