Krishanpal Hakla Biography in hindi , Western UP Wale - West UP Wale

Western Uttar Pardesh Culture , West UP Songs , West UP Movies , Ghaziabad , Baghpat , Baraut , Shamli , Saharanpur , Muzaffarnagar , Bijnor , Meerut , Hapur , Bulandshahar , Aligarh , Agra , Mathura , Western Uttar Pardesh , Barautwala , West UP Celebrities , West UP Language

Saturday, 13 June 2020

Krishanpal Hakla Biography in hindi , Western UP Wale

Krishan Pal Hakla Biography in Hindi 

कृष्णपाल हकला ।


कृष्णपाल हकला का जन्म 


कृष्णपाल जी का जन्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गाधी गांव में सन 1958 में हुआ था । और 10 मई 2019 की सुबह को उनका बीमारी के चलते निधन हो गया । उन के परिजन बताते है कि वो रात को परिवार के साथ सकुशल ही सोये थे , लेकिन सुबह वो नही जागे , वो बिस्तर पर मृत अवस्था मे मिले ।

कृष्णपाल हकला के चाहने वाले


कृष्णपाल जी को कृष्णपाल हकला के नाम से जाना जाता है  । तथा उनके चाहने वाले सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही नही बल्कि दिल्ली एनसीआर , हरयाणा ,ओर राजस्थान तक है ।उनकी फिल्म घोल्लु का ब्याह जिस में उन्होंने घोल्लु का किरदार निभाया था , उस फिल्म में उनका काम दुनिया भर सराहया गया था । जिस में जनेश्वर त्यागी उर्फ ताऊ बेहेरा ने भी काम किया था । और वो फ़िल्म अपने समय में सुपरहिट रही थी । उस के बाद उन्होंने उसका दूसरा पार्ट घोल्लु का गौना बनाया और वो भी सुपरहिट हुआ था । अब उन के निधन से पहले ही उन्होंने इस के तीसरे पार्ट घोल्लु का निकाह की शूटिंग पूरी करी थी ।

कृष्णपाल हकला का जीवन


उन ही के मित्र और साथी कलाकार जनेश्वर त्यागी जी ने बताया कि कृष्णपाल जी ने 35 साल तक अपने गांव और अपने क्षेत्र का नाम बढ़ाया ओर क्षेत्र के लोगो को वीडियो फ़िल्म द्वारा खूब हंसाया । ओर दूर दूर तक अपनी ओर अपने क्षेत्र की पोहच बनाई ।

कृष्णपाल हकला की फिल्में 


घोल्लू का ब्याह, पाखंडी बिल्लू, घोल्लू का गौणा, बहू का गुलाम, हकला बना आशिकबाज, कुनबा 420, रंगीला चाचा, बहू भाग गई घोल्लू की ,अकड़ , दूधिया हरामी ,  लंगड़े का ब्याह , तीन तिगाड़ू काम बिगाड़ू  सहित करीब पांच सौ कैसेट रिलीज हुए । उनके साथी जनेश्वर त्यागी जो उन ही के करीबी गांव पदडा के रहने वाले हैं । उन के साथ भी उन्होंने बोहत सी फिल्मे बनाई थी ।

कृष्णपाल जैसी नेचुरल एक्टिंग करने वाले कलाकार कम ही मिलते हैं । जिन्हें जो भी रोल दे दो वो बखूभी निभाते हैं । और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाते है । उन्होंने बागपत के छोटे से गांव में रहकर दूर दूर तक अपनी और अपनी मातृ भाषा की पहचान बढ़ाई  ।

No comments:

Post a Comment